आपसी भाईचारा बढ़ाने के लिए जीवन में खेलों का होना बेहद जरूरी : ओपीएस

राज्यमंत्री भदौरिया ने ग्राम सिकरौदा में जिला स्तरीय कबड्डी टूर्नामेंट आयोजित

भिण्ड, 03 सितम्बर। गोरमी तहसील के ग्राम सिकरौदा में गढ़ी मन्दिर पर आयोजित जिला स्तरीय कबड्डी टूर्नामेंट का शुभारंभ मप्र सरकार में राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने फीता काटकर एवं खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त करके किया। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में जनपद अध्यक्ष अशोक जाटव, भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुभाष थापक, जिलामंत्री राजकुमार जैन मौजूद थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में आयोजन समिति ने राज्यमंत्री भदोरिया का स्वागत किया।
राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने कहा कि बड़ी खुशी की बात है कि आज गांव-गांव में इस प्रकार के आयोजन हो रहे हैं, जीवन में खेलों का होना बेहद जरूरी है, खेलों से आपसी भाईचारा बढ़ता है, इसके साथ साथ हमारा शारीरिक व मानसिक विकास होता है। मेरी यह कोशिश है कि हर ग्राम पंचायत में एक खेल स्टेडियम एवं एक ओपन जिम की स्थापना हो, जिससे गांव गांव से खेल प्रतिभाएं बाहर निकल कर आए। राज्यमंत्री भदौरिया ने आयोजन समिति को खिलाडिय़ों के पुरस्कार हेतु 11 हजार रुपए की राशि अपनी ओर से दी। इस अवसर पर राजेन्द्र सिंह परमार, हिमाचल परमार, टिंकल परमार, सोनू भदौरिया, राजेश भदौरिया सरपंच, हवलदार सिंह, करण भदौरिया सहित स्थानीय नागरिक मौजूद थे।