समझौता से समाधान कार्यक्रम के तहत कार्यशाला आयोजित

भिण्ड, 30 अगस्त। राजस्व एवं परिवहन विभाग मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत के मुख्य आतिथ्य, चंबल-ग्वालियर संभाग आयुक्त आशीष सक्सेना की अध्यक्षता में समझौता से समाधान कार्यक्रम को और प्रभावी बनाने के लिए प्रारंभ की गई नई पहल अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन वर्चुअल माध्यम से किया गया। इस दौरान कलेक्टर कार्यालय भिण्ड से कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस, एडीएम प्रवीण फुलपगारे, सीईओ जिला पंचायत जेके जैन सहित अन्य अधिकारी, कॉलेजों के प्राचार्य एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
राजस्व एवं परिवहन विभाग मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित हितग्राही मूलक योजनाओं में शत्-प्रतिशत हितग्राहियों को लाभ दिलाने के लिए प्रदेश में 17 सितंबर से 31 अक्टूबर तक अभियान चलाया जाएगा। सभी महाविद्यालय गांवों में जाकर केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित हितग्राही मूलक योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं जिससे कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं से वंचित ना रहे। कार्यशाला अंतर्गत चंबल-ग्वालियर संभाग आयुक्त आशीष सक्सेना ने कहा कि ग्वालियर-चंबल संभाग के महाविद्यालय समझौता से समाधान कार्यक्रम में अहम भूमिका निभाएंगे। महाविद्यालय अपने जिले के गांवों को गोद लेकर न केवल विवाद रहित बनाएंगे, अपितु सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का सुगम माध्यम भी बनेंगे।
संभाग आयुक्त आशीष सक्सेना की पहल पर दोनों संभागों में समझौता से समाधान कार्यक्रम संचालित है। इस पहल पर दोनों संभागों के महाविद्यालयों द्वारा संबंधित जिले के चुनिंदा गांवों को गोद लिया जा रहा है। महाविद्यालय गोद लिए गांवों को हर मायने में आदर्श गांव बनाएंगे। समझौता से समाधान कार्यक्रम के तहत ग्रामों में सरकार की योजनाओं को मूर्तरूप देने में महाविद्यालय अहम भूमिका निभाएंगे। साथ ही गांवों को विवाद रहित बनाने का काम भी करेंगे। उन्होंने इस पहल को कारगर बनाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए।