लहार पुलीस ने गौवंश से भरा कंटेनेटर पकड़ा, चालक फरार

गौ रक्षा संगठन प्रमुख संतोष चौहान ने लहार पुलिस को साथ लेकर की थी घेराबंदी

भिण्ड, 30 अगस्त। गौरक्षक संतोष चौहान को रात्रि लगभग 12 बजे के एक गौभक्त ने फोन करके सूचना दी कि एक गायों से भरा कंटेनेटर लहार की तरफ जा रहा है। सूचना मिलते ही संतोष चौहान तुरंत लहार थाने पहुंचे और वहां उपस्थित एसआई हरीसिंह बघेल को जानकारी दी। पुलिस ने तत्काल घेराबंदी की, कुछ देर बाद एक कंटेनर महाराणा प्रताप चौराहे के पास जाते दिखा, जिसे एसआई हरीसिहं एवं पुलिस स्टाप द्वारा रोका गया। पुलिस को देखकर चालक कंटेनर छोड़ कर भाग गया। लहार पुलिस ने कंटेनर जब्त कर गौवंशों को किसी गौ शाला में रखवाने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कायमी कर विवेचना में जुटी हैं।