स्वयं सेवकों ने पांच गांवों में रोपे पौधे

भिण्ड, 28 अगस्त। स्वयं सेवकों द्वारा लगातार पिछले 10-12 दिनों से पौधारोपण का कार्य किया जा रहा है। जिसमें अब तक ग्राम दीनपुरा, जामना, ऊमरी, लावन व अकाह में करीब 20 पौधे रोपे जा चुके हैं। जिनमें जामुन, मीठा नीम, गुड़हल, कदम, कटहल, कनेर, गेंदा, तुलसी, गुलाब, बमूरा, जामफल, नींबू, मौसम्मी आदि के पौधे रोपित किए जा चुके हैं। यह कार्य स्वयं सेवक आदित्य दुवे, अश्विनी श्रीवास, विवेक यादव, संजीव कुमार, पिंकू, आरती राजावत, काजल भदौरिया आदि द्वारा पूर्ण किया गया। पौधारोपण के साथ-साथ इन सभी नवीन रोपित पौधों की सुरक्षा हेतु जरूरतमंद स्थानों पर तार फेंसिंग व कांटों युक्त लकडिय़ों को लगाकर उन्हें सुरक्षित रखने की व्यवस्था कर उनकी संरक्षण की जिम्मेदारियां भी सौंपी गई हैं। उक्त कार्यक्रम जिले के नेहरू युवा केन्द्र संगठन के सहयोग से सफल किया गया है।