भिण्ड, 28 अगस्त। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित महंगाई पर हल्ला बोल रैली को लेकर शहर जिला कांग्रेस ने बैठक आयोजित की गई। हल्ला बोल रैली में भिण्ड जिले से हजारों कांग्रेसी कार्यकर्ता तीन सितंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान के लिए प्रस्थान करेंगे।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. राधेश्याम शर्मा ने कहा कि भिण्ड जिले से हजारों की संख्या में कांग्रेसीजन महंगाई पर हल्ला बोल रैली में भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण देश में लगातार बढ़ती महंगाई से जनता त्रस्त है। पेट्रोल, डीजल, सीएनजी, रसोई गैस से लेकर अनाज, दालें, खाने के तेल जैसी जरूरी चीजों की कीमतें आसमान छू रही हैं और आटा, चावल, दही, पनीर, शहद जैसी आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी लगाने से महंगाई और बढ़ती जा रही है और बेरोजगारी भी चरम पर है। 60 लाख खाली पद को सरकार भर नहीं रही है। सभी से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में दिल्ली के रामलीला मैदान पहुंचकर महंगाई और बेरोजगारी खिलाफ इस लड़ाई का हिस्सा बनें।
नगर कांग्रेस के अध्यक्ष संतोष त्रिपाठी ने कहा कि मोदी सरकार ने गैस पर मिलने वाली सब्सिडी दो साल से खत्म कर दी है, वरिष्ठ नागरिकों के ट्रेन के किराए में छूट भी खत्म कर दी गई है, हर साल दो करोड़ रोजगार देने वाली बात भी झूठी है, पिछले छह सालों में 14 करोड़ लोग बेरोजगार हुए हैं, आज 20 से 24 वर्ष की आयु के 42 हजार युवा बेरोजगार हैं। आठ साल में केन्द्रीय पदों के लिए 22 करोड़ आवेदन आई हैं और सात करोड़ लोगों को को नौकरी मिली है। अग्निपथ जैसी योजनाओं में चार साल की नौकरी युवाओं के साथ धोखा है। कांग्रेस पार्टी लगातार महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ संसद से लेकर सड़क पर लड़ाई लड़ रही है, आज सब्जियों की कीमतों में 35 प्रतिशत तक वृद्धि हुई है, नमक 41 प्रतिशत महंगा हुआ है, आम जनता से भरपूर टैक्स वसूला जा रहा है।
बैठक में महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष रेखा भदौरिया, पूर्व शहर अध्यक्ष रहीस खान, शेखर शुक्ला, प्रदेश सचिव गुड्डू बाल्मीक, पानसिंह सुमन बाबूजी, प्रमोद दीक्षित, दीपचंद तिवारी, राहुल कुशवाह, दर्शन तोमर, संजीव बरुआ, सुखप्रीत मिश्रा, अतेन्द्र मिश्रा, आनंद शांति शाक्य, कमलेश जाटव, विनोद जाटव, मोहर सिंह जाटव, गंगाराम जाटव, अशोक गुप्ता, दीपू दुबे, आनंद शाक्य, सत्येन्द्र भदौरिया, पिंटू शर्मा, पवन चौरसिया, सूरजपाल सिंह राजावत, संजय यादव, बृजेश जैन, मनोज जैन, श्रीकृष्ण नरवरिया, हरिओम शुक्ला, मुकेश गर्ग, बृजेश कुमार, राजू त्रिवेदी, नीरज जैन आदि कांग्रेसजन शामिल हुए।