बीआरसी परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर शर्मा को दी बधाई

भिण्ड, 26 अगस्त। अभी हाल में ही घोषित बीआरसी परीक्षा के परिणाम में गोरमी नगर के शा. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में गणित विषय के व्याख्याता रामबिहारी शर्मा को संपूर्ण जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर उनके साथी शिक्षकों, मित्रों एवं स्थानीय नगर वासियों ने बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

बधाई देने वालों में रविन्द्र सिंह नरवरिया, आनंद श्रीवास्तव, जीबी सिंह कुशवाह, राजेश भदौरिया, राजीव तिवारी, रामशंकर ओझा, बसंत थापक, उदय भदौरिया, बागीश थापक, भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुभाष थापक, भानुप्रताप सिंह भदौरिया, राजीव सिंह भदौरिया, चेतन सिंह भदौरिया, कुसमकांत पाराशर आदि शामिल हैं।