हत्या एवं डकैती के मामले में फरार दो इनामी बदमाश गिरफ्तार

मामला- गोहद में हुई डकैती एवं युवती की हत्या का

भिण्ड, 26 अगस्त। पुलिस अधीक्षक भिण्ड शैलेन्द्र सिंह चौहान एवं एएसपी कमलेश कुमार खरपुसे के निर्देशन में थाना गोहद क्षेत्र में हत्या कर लूट करने वाले इनामी बदमाशों की धरपकड़ हेतु स्पेशल टीम गटित कर समस्त टीम को मुखबिर तंत्र विकसित करने हेतु निर्देशित किया गया था।
उक्त संबंध में अनुविभागीय अधिकारी गोहद सौरभ कुमार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गोहद एवं साइबर सेल टीम को मुखबिर द्वारा 25 अगस्त 2022 को सूचना मिली कि घटना के दो मुख्य आरोपी ग्राम आलोरी की पुलिया के पास ग्वालियर रोड पर खड़े हैं, जो बाहर भागने की फिराक में है। मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर दबिश दी गई तो आरोपी पुलिस की टीम को देखकर ग्राम खोदूं का मौजा मरघट के पीछे नदी के किनारे झाडिय़ों में छिप गए, पुलिस टीम द्वारा दोनों आरोपियों को चारों तरफ से घेराबंदी कर पकड़ लिया गया तथा पूछताछ में आरोपियों ने घटना कारित करना स्वीकार किया एवं माल मशरूका भी बरामद किया गया। उक्त दोनों आरोपियों पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक चंबल जोन द्वारा 25-25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था।
ज्ञातव्य रहे कि 14 अगस्त 2022 को फरियादी रामकुमार पुत्र स्व. बालकिशन गोयल उम्र 70 साल निवासी वार्ड 11 पोस्ट आफिस के सामने गोहद ने रिपोर्ट की कि आज को शाम 4.30 बजे मैं व मेरी बच्ची रिंकी गोयल उम्र 28 साल के साथ घर पर था, उसी समय ती अज्ञात व्यक्ति आए जिसमें से एक की उम्र करीब 30 से 35 साल दूसरा वा तीसरा पुलिस जैसी ड्रेस लगाए थे। जिनकी उम्र करीब 40 से 45 के बीच की होगी। ड्रेस व मास्क लगाए बदमाश ने कहा कि लड़का लकी कहां है। उसका एक साथी पकड़ गया है उस पर हथियार पकड़ा गया है तथा लकी पर हथियार होना बताए हैं। मुझसे चाबी मांगी मैंने चाबी नहीं दी, मुझसे स्वयं ही सभी ताले अलमारी, बक्सा, तिजोरी खुलवाए। चारों तरफ देखते रहे फिर मुझे अंदर कमरे में लेकर गए मेरे सामने मेरा सभी सोने चांदी का जेवर इकट्ठा किया और नगदी भी एक प्लास्टिक की बोरी में भरकर ले जाने लगे तो लड़की रिंकी गोयल ने जेवर और नगदी ले जाने से मना किया तो मेरी लड़की ने कहा कि यह लोग पापा पुलिस वाले नहीं है। तो तीनों बदमाशों ने मुझे व लड़की रिंकी को पकड़ लिया, एक बदमाश ने रिंकी के मुंह में कपड़ा बांध दिया व एक ने मेरे कट्टा छाती से लगा दिया, लड़की रिंकी के मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और जेवर नगदी लेकर फरार हो गए। बाद में लड़की को अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने रिंकी को मृत घोषित कर दिया। जिस पर थाना गोहद का अपराध क्र.269/22 धारा 394, 302, 34 आईपीसी कायम कर जांच में लिया गया था।

बरामद मशरूका

पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से एक सफेद रंग की अपाचे मोटर साइकिल, सोने की दो चेन, सोने के दो मंगलसूत्र, चांदी की पांच पायल, नगद 14 हजार 400 रुपए नगदी बरामद की है। जिसकी कुल कीमत तीन लाख रुपए बताई जा रही है।

इनकी रही सराहनीय भूमिका

आरोपियों की गिरफ्तारी एवं माल बरामदगी में थाना प्रभारी गोहद निरीक्षक राजेश सातनकर, थाना प्रभारी मिहोना निरीक्षक वरुण तिवारी, थाना गोहद चौराहा निरीक्षक रविन्द्र शर्मा, साइबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक दीपेन्द्र यादव, थाना प्रभारी बरोही शिवप्रताप राजावत, उपनिरीक्षक ब्रजमोहन भदौरिया, वैभव तोमर, सत्यवीर सिंह, प्रधान आरक्षक प्रमोद पाराशर, सतेन्द्र यादव, महेश कुमार, पानसिंह, अजय बघेल, आरक्षक आनंद दीक्षित, राहुल यादव, यतेन्द्र राजावत, हरपाल, मनोज शर्म, धर्मेन्द्र सिंह एवं पदम की सराहनीय भूमिका रही है।