राम हुए है कितने और प्रमाण दें : कमलेश शर्मा

सांस्कृतिक कार्यक्रमों से समाज को सही दिशा मिलती है : सुनील दुबे

भिण्ड, 19 अगस्त। चौ. रूपनारायण दुबे समाज कल्याण समिति के तत्वावधान में संस्कृति संचालनालय भोपाल के निर्देशन में वैलियेन्ट नाइट प्रदर्शनी के सभागार में शहीदों की स्मृति में भिण्ड जिले के शहीदों एवं एतिहासिक धरोहरों के साथ-साथ महापुरुषों की स्केच द्वारा सुश्री सलौनी जैन एवं अंकित दुबे की टीम द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई। वहीं ‘आज की शाम, शहीदों के नाम’ एक विराट कवि सम्मेलन तथा शहीदों की विधवाओं व साहित्यकारों का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय ओज कवि गीतकार डॉ. कमलेश शर्मा इटावा की कविता ‘राम हुए हैं कितने और प्रमाण दें’ पर पूरा सदन झूम उठा। प्रसिद्ध गजल व्यंगकार महेन्द्र मिहोनवी, गीतकार संतोष अवस्थी, युवा ओजस्वी गीतकार आशुतोष शर्मा नंदू, कवि अशोक सोनी और कवि रामकुमार पाण्डेय ने संचालन के साथ काव्य पाठ किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शहर के प्रबुद्धजन, जनप्रतिनिधी, साहित्यकार, लेखक, कवि, शायर, बुद्धजीवी, छात्र-छात्राएं, महिलाएं, बच्चे उपस्थित रहे।


कार्यक्रम में समाजसेवी सुनील दुबे, बाल कल्याण समिति सदस्य श्रीमती सीमा सिंह, जिला उपभोक्ता फोरम की सदस्य श्रीमती मीना शर्मा समाधिया व किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य मनोज जैन की उपस्थिति में समिति की सदस्य जयबुन निशा, सुमन यादव, राधेश्याम कुशवाह एवं सलौनी जैन ने सभी को सम्मानित करते हुए सन 1971 के युद्ध में अपने परिजन को खोने वाली वीरांगनाओं का शॉल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मान किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ चिकित्सक समाजसेवी डॉ. राधेश्याम शर्मा, ख्यात शायर महावीर तन्हा, शायर हसरत हयात, भानू श्रीवास्तव, अनिल शर्मा, गणेश भारद्वाज, प्रवीण परिहार, बीरू श्रीवास्तव, परानिधेश भारद्वाज के साथ-साथ इलैक्ट्रोनिक प्रिंट मीडिया के साथियों को सम्मानित करते हुए अकिंत दुबे, शिवांष शर्मा, अश्वनी भदौरिया, सौरभ पुरोहित, शिवम राजावत, प्रियांशु यादव, राहुल बौहरे, संजीव बरुआ एवं अन्य लोगों ने स्वागत किया।