भिण्ड, 29 सितम्बर। शहर के बैराग पुरा स्थित माता एवं खाटू श्याम मंदिर में माता के जागरण का आयोजन किया गया। जिसमें सिंगर सजल मिश्रा, सिंगर शरद ताम्रकार और सिंगर रक्षा के द्वारा चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है…शेर पर सवार होकर आई शेरावाली…. मैया के दरबार अमृत बरसे…. के अलावा अन्य भजनों को सुनाया गया। मंदिर के भगत रामकिशोर गुरू के द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित कराया गया। सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं ने ग्वालियर से आई झांकी मातारानी काली शेर पर सवार होकर आई। शेरावाली राधा कृष्ण की झांकी सुदामा चरित्र की झांकी का आनंद लिया। इस मौके पर आदर्श प्रजापति समाज सुधार समिति के पूर्व अध्यक्ष राजेश प्रजापति, मीडिया प्रभारी रविरमन प्रजापति, विश्वनाथ कुशवाहा, बलराम कुशवाहा, रवि श्रीवास, प्रदेश कुशवाहा, आशीष श्रीवास, निखिल कुशवाह, युवराज कुशवाहा, कुणाल कुशवाहा के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे।