भिण्ड के खिलाडिय़ों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर पूरे भारत का सम्मान बढ़ाया

विश्व चैंपियन पूजा का हुआ किशोरी स्पोट्र्स क्लब में सम्मान

भिण्ड, 19 अगस्त। वाटर स्पोट्र्स कयाकिंग कैनोइंग में भिण्ड की पूजा ओझा ने कनाडा में पैरा कयाकिंग कैनोइंग में खेलते हुए भारत की पहली महिला सिल्वर मेडलिस्ट खिलाड़ी होने का गौरव प्राप्त किया। इस उपलब्धि पर भोपाल कयाकिंग कैनोइंग एसोसिएशन के साथ-साथ भिण्ड में जगह-जगह स्वागत हुआ।
भिण्ड कयाकिंग कैनोइंग एसोसिएशन और किशोरी स्पोट्र्स क्लब के द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भिण्ड खेल युवा कल्याण अधिकारी एवं कमाण्डेंट आरपी भारती, विशिष्ट अतिथि ग्वालियर डिस्टलरीज के मुख्य प्रबंधक गोविन्द यादव तथा अध्यक्षता हरवीर सिंह यादव ने की। अतिथि के रूप में दानवीर दीक्षित भी मंचासीन रहे। कार्यक्रम की रूपरेखा कयाकिंग कैनोइंग संरक्षक तथा प्रदेश उपाध्यक्ष राधेगोपाल यादव ने प्रस्तुत की।


मुख्य अतिथि ने आरपी भारती कहा कि भिण्ड के खिलाडिय़ों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर पूरे भारत का सम्मान बढ़ाया है, राधेगोपाल यादव द्वारा खिलाडिय़ों के लिए जो खेल उपकरणों की मांग रखी गई है उनको शीघ्र ही खेल संचालक मप्र शासन से बात करके उपलब्ध कराने के लिए प्रयत्न करेंगे, जिससे 2023 एशियन गेम्स और 2024 में ओलंपिक गेम में भिण्ड भागीदारी कर सके और मेडल भी लाए। इस अवसर पर पैरा अंतर्राष्ट्रीय खिलाडिय़ों के साथ-साथ इस वर्ष के राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर तक मेडल लाने वाले खिलाडिय़ों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन कयाकिंग कैनोइंग सचिव डॉ. योगेन्द्र यादव ने किया। कार्यक्रम में शिवप्रताप सिंह भदौरिया, गगन शर्मा, जयदीप सिंह फौजी, राहुल उर्फ भूरे यादव, संजय पंकज, अमित सिरोठिया, सोनपाल यादव, श्रीमती फूलनश्री, श्रीमती स्मृता देवी आदि भी उपस्थित थे। मंच संचालन साक्षी यादव ने किया। मुख्य आकर्षण ग्वालियर डिस्टलरीज के प्रबंधक द्वारा पूजा ओझा को लगभग एक लाख रुपए की बैटरी चलित साइकिल का देना रहा और सभी खिलाडिय़ों को भी शील्ड और प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में सम्मानित किए गए मेडलिस्ट खिलाडिय़ों में शाहरूख खान, मुकुल यादव, अंकुश यादव, अमन राजावत, महेश्वर यादव, अंकित राजपूत, शिवम भदौरिया, आर्यन, सौरव, अनुराग, विजय प्रताप सिंह, विकाश सिंह, नकुल सिंह, प्रदीप बाथम, राकेश अटल, विकाश, यश भदौरिया, राहुल, श्रेया यादव, राष्ट्रीय मेडलिस्ट अनिल माझी, निश्चल यादव, हिमांशु यादव, निपुन यदव, अंजली शिवहरे, शिवप्रताप भदौरिया, शाूटिंग में तालिब खा, इंटर नेशनल मेडलिस्ट पैरा खिलाड़ी पूजा ओझा, गजेन्द्र सिंह कुशवाह, अवधेश सिंह भदौरिया, राजवीर सिंह बघेल, गिर्राज सिंह भदौरिया प्रमुख हैं।