पन्ने, माणिक, पुखराज व मोती जणित आभूषण पहन कर राधा-कृष्ण ने श्रृद्धालुओं को दिए दर्शन

ग्वालियर, 19 अगस्त। शहर के फूलबाग स्थित प्राचीन गोपाल मन्दिर में राधा-कृष्ण को कीमती पन्ने, माणिक, पुखराज, मोती जणित सोने के गहनों से महापौर डॉ. शोभा सिकरवार व नगर निगम आयुक्त किशोर कन्याल की मौजदूगी में शुक्रवार की दोपहर को श्रृंगार किया गया।


श्रृंगार की महाआरती के बाद श्रृद्धालुओं के दर्शन के लिए मन्दिर के पट खोल दिए गए। भगवान श्रीकृष्ण व राधा के मनोहरी दर्शनों का भक्तों को एक साल इंतजार रहता है। दोपहर 12 बाजे से ही दर्शनों के लिए भक्तों की कतार लगना शुरू हो गई थी। रात 12 बजे तक मन्दिर के पट दर्शनों के लिए खुले रहेंगे। प्रतिवर्ष जन्माष्टमी पर ही गोपाल मन्दिर में बैंक लॉकर से कीमती गहने निकालकर राधा-कृष्ण का विशेष श्रृंगार किया जाता है। मन्दिर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।