एक लाख की स्मैक सहित दो गिरफ्तार, दो फरार

मेहगांव कस्बा क्षेत्र में दो स्थानों से पकड़ी गई स्मैक

भिण्ड, 30 जुलाई। जिले के मेहगांव कस्बा क्षेत्र से थाना पुलिस ने दो स्थानों से अवैध स्मैक के कारोवारियों को दबोच कर उनसे करीब एक लाख का अवैध मादक पदार्थ स्मैक जब्त किया है। दो आरोपी अभी फरार बताए जा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक थाना पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि कस्बा क्षेत्र में अवैध रूप से मादक पदार्थ स्मैक का कारोबार किया जा रहा है। पुलिस ने गरुवार की शाम बताए गए स्थान पर छापामार कार्रवाई करते हुए दीपक पुरोहित पुत्र रामकुमार पुरोहित निवासी मुरैना रोड मेहगांव को दबोच लिया। उसके कब्जे से छह ग्राम स्मैक, एक चांदी जैसा कागज का रोल, एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा एवं 430 रुपए नगद सहित कुल कीमत 50 हजार रुपए का माल जब्त किया है। वह अपने घर के सामने अवैध रूप से स्मैक का कारोबार कर रहा था। एक अन्य आरोपी रवि शर्मा निवासी ग्राम देवरी फरार बताया गया है। इसी प्रकार गरुवार की देर शाम को बेयर हाउस के पीछे मेहगांव से श्याम सुन्दर पुत्र लल्लूराम उपाध्याय को गिरफ्तार कर लिया। वह भी अपने घर के पास स्मैक बेच रहा था। उसके कब्जे से छह ग्राम स्मैक, एक चांदी जैसा कागज का रोल, एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा एवं 540 रुपए नगद सहित 50 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है। उसके साथ का आरोपी रवि पुत्र सुरेश शर्मा निवासी ग्राम देवरी फरार बताया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 8, 21 एनडीपीएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।