एसडीएम अटेर ने की उचित मूल्य की दुकानों के वितरण की समीक्षा

भिण्ड, 02 अगस्त। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस के निर्देशन में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के उचित क्रियान्वयन एवं सुदृढ़ीकरण हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत अनुविभागीय अधिकारी अटेर उदय सिंह सिकरवार ने अटेर विकास खण्ड के सभी उचित मूल्य दुकानदारों द्वारा संचालित दुकानों के वितरण की समीक्षा की।
समीक्षा के दौरान प्रत्येक दुकान की वितरण व्यवस्था की समीक्षा के उपरांत यह पाया गया कि कुछ दुकानों पर 90 प्रतिशत से कम वितरण होना पाया गया। शासन की उच्च की योजना में प्राथमिकता शत-प्रतिशत वितरण की है, किंतु दुकानदारों द्वारा कम वितरण करने के कारण 53 उचित मूल्य दुकानों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए। एसडीएम ने कहा कि बार-बार निर्देश देने के उपरांत भी शत प्रतिशत ई-केवाईसी उपभोक्ताओं के नहीं करने के कारण भी इन्हीं दुकानदारों को नोटिस जारी किए गए और निर्देशित किया गया कि वह माह अगस्त में शत-प्रतिशत ई-केवाईसी करना सुनिश्चित करें। वितरण व्यवस्था में पारदर्शिता लाने हेतु प्रत्येक परिवार से एक सदस्य का मोबाइल नंबर मशीन में दर्ज किया जाए ताकि जैसे ही उपभोक्ताओं को सामग्री वितरण होगी, उन्हें एसएमएस के माध्यम से जानकारी प्राप्त हो सकेगी। बैठक में अटेर क्षेत्र की सभी दुकानों के सेल्समैन जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधक व सहायक आपूर्ति अधिकारी अवधेश पाण्डे व कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सुनील मुद्गल बैठक में उपस्थित रहे। बैठक में निश्चित किया गया कि सभी दुकानदार अपने-अपने लाईसेंस का नवीनीकरण 15 अगस्त तक कराना एवं खाद्यान्न उठाव हेतु राशि पांच अगस्त तक जमा करना सुनिश्चित करें।