अवैध उत्खनन रोकने में नाकाम खनिज निरीक्षक निलंबित

भिण्ड, 23 जुलाई। मानसून अवधि के दौरान जिले में रेत के उत्खनन पर लगी रोक के बाद भी खनिज विभाग द्वारा उसे रोक पाने में असफल रहने के चलते जिले के खनि निरीक्षक राकेश देशमुख को कलेक्टर सतीश कुमार एस ने निलंबित कर दिया है। उनका प्रभार खनिज विभाग के सर्वेयर संजय धाकड़ को सौंपा गया है।
कलेक्टर ने अपने आदेश में कहा है कि जिले में मानसून अवधि 30 जून से 30 सितंबर 2022 तक की अवधि में कार्यालयीन आदेश 29 जून 2022 द्वारा नदियों से रेत के उत्खनन पर रोक लगाई गई है। बावजूद इसके खजिन निरीक्षक राकेश देशमुख द्वारा उक्त कार्यालयीन आदेश का क्रियान्वयन नहीं कराया गया। इससे खनिज निरीक्षक की कार्य के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता का द्योतक है। अत: उन्हें सिविल सेवा वर्गीकरण एवं अपील नियंत्रण नियम 1966 के नियम 9क में निहित प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में राकेश देशमुख खनिज निरीक्षक का मुख्यालय कार्यालय कलेक्टर भिण्ड रहेगा। निलंबित खनिज निरीक्षक के स्थान पर संजय धाकड़ सर्वेयर खजिन विभाग भिण्ड को सौंपा गया है।