दिल्ली चलो को लेकर ईपीएस पेंशनरों की महत्वपूर्ण बैठक कल

भिण्ड, 23 जुलाई। ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष बीके बौहरे ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया कि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमाण्डर अशोक राउत के राष्ट्र व्यापी आह्वान पर देशभर के 73 लाख ईपीएस पेंशनरों को न्यूनतम पेंशन रुपए 7500+डीए=15 हजार रुपए दिए जाने की मांग तुरंत मंजूर करने को लेकर आगामी आठ अगस्त को दिल्ली के रामलीला मैदान में लाखों की संख्या में ईपीएस पेंशनरों द्वारा किए जा रहे करो या मरो आंदोलन में भिण्ड जिले से अधिक से अधिक संख्या में पेंशनरों की भागीदारी सुनिश्चित करने के सिलसिले में 25 जुलाई सोमवार को शाम चार बजे बद्रीप्रसाद की बगिया हाउसिंग कॉलोनी भिण्ड में एक महत्वपूर्ण बैठक संगठन के राष्ट्रीय महासचिव इंजीनियर वीरेन्द्र सिंह राजावत के मुख्य आतिथ्य में आयोजित की जाएगी। उक्त बैठक में भिण्ड जिले के सभी ईपीएस पेंशनधारकों से भाग लेने की अपील की गई है।