प्रधानमंत्री का विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों से संवाद आज

भिण्ड, 30 मई। मप्र शासन के संदर्भित पत्र में दिए निर्देशानुसार 31 मई को आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों से चर्चा कर उनके अनुभवों को और बदलावों को साझा करने, इनके आर्थिक जीवन को बेहतर और सम्मान जनक बनाने के संबंध में पूरे देश में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री शिमला हिमाचल प्रदेश से चुने हुए हितग्राहियों से एवं नागरिकों से संवाद एवं चर्चा करेंगे तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का संबोधन भी होगा। जिसका सीधा प्रसारण बेवकास्टिंग के जरिए होगा व नागरिक जुड़ेगें। यह कार्यक्रम सुबह 9:45 बजे से 12.10 बजे तक होगा। जिसमें निर्वाध विद्युत आपूर्ति, ओआरएस पैकिट की व्यवस्था की जाना है तथा विभिन्न योजनाओं के चुनिन्दा हितग्राहियों को समर्पित कराना है। नगर परिषद मालनपुर के मुख्य नपा अधिकारी ने काय कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना अमूल्य सहयोग देने की अपील की है।

वोटर स्लिप जिला निर्वाचन कार्यालयों को उपलब्ध कराने के निर्देश

भिण्ड। सचिव राज्य निर्वाचन आयोग राकेश सिंह ने प्रबंध संचालक मप्र राज्य इलेक्ट्रानिक्स विकास निगम को निर्देशित किया है कि वोटर स्लिप का एक सेट शीघ्र ही जिला निर्वाचन कार्यालयों को उपलब्ध करवाएं। वोटर स्लिप का वितरण मतदाताओं को किया जाएगा, इससे उनको मतदान में सुविधा होगी।