जनपद पंचायत क्षेत्र रौन हेतु सेक्टरवार सेक्टर अधिकारी नियुक्त

भिण्ड, 30 मई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन डॉ. सतीश कुमार एस द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 को सुचारू रूप से संपन्न कराने हेतु जनपद पंचायत रौन क्षेत्र के लिए सेक्टरवार सेक्टर अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है।
जिसके अंतर्गत सेक्टर परसाला के लिए उपयंत्री जल संसाधन श्यामसुंदर शर्मा, सेक्टर मेहदा के लिए पशु चिकित्सक अतुल शर्मा, सेक्टर निवसाई के लिए आरईएस भिण्ड के कार्यपालन यंत्री आलोक तिवारी, सेक्टर मानगढ़ के लिए लोक निर्माण विभाग पीआईयू कार्यपालन यंत्री पंकज परिहार, सेक्टर जेतपुरा मढ़ी के लिए नगर परिषद अकोडा के उपयंत्री आदित्य मिश्रा, सेक्टर बसंतपुरा के लिए नगर पालिका भिण्ड के उपयंत्री अमित शर्मा, सेक्टर पचोखरा के लिए बाणिज्यकर अधिकारी रोहित गिरवार, सेक्टर रायपुरा के लिए शा. गांधी महाविद्यालय बालाजी मिहोना के प्राचार्य धर्मसिंह, सेक्टर बगियापुरा के लिए सहायक संचालक शिक्षा भिण्ड आरपी नागर, सेक्टर अचलपुरा के लिए उपयंत्री पीएचई दीपक शाक्य, सेक्टर बौहारा के लिए उपयंत्री पीएचई भिण्ड केएन शर्मा, सेक्टर मछण्ड के लिए आदिम जाति एवं जनजाति कार्यविभाग के उपयंत्री श्री दुर्गविजय सिंह तोमर, सेक्टर बिस्वारी के लिए उपयंत्री नगर पालिका भिण्ड मोहित गुप्ता, सेक्टर जेतपुरागुढ़ा के लिए उपयंत्री जनपद शिक्षा केन्द्र रौन राजेन्द्र सिंह बरसेना, सेक्टर असनेहट के लिए शा. गांधी महाविद्यालय बालाजी मिहोना के क्रीड़ा अधिकारी प्रमोद सिंह नरवरिया को नियुक्त किया गया है। रिजर्व में बीआरसी रौन पीएस तोमर, उपयंत्री नगर एवं ग्राम निवेश जसवंत लकड़ा एवं उपयंत्री जल संसाधन मेहगांव सुरेश कुमार शर्मा को रखा गया है।