वृक्षों की शिफ्टिंग डिप्टी कलेक्टर जैन के पर्यवेक्षण में होगी

भिण्ड, 30 मई। कलेक्टर ने डिप्टी कलेक्टर पराग जैन को वृक्षों के प्रतिस्थापन (शिफ्टिंग) हेतु पर्यवेक्षण के लिए आदेश जारी किया है। जैन मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पालिका भिण्ड व उनकी तकनीकी टीम, वृक्षों के प्रतिस्थापन कार्य में व्यापक परामर्श कर पर्यावरण और विकास कार्य को संतुलित करते हुए नियमानुसार कार्रवाई करेंगे।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने बताया कि कुछ सामाजिक संगठनों द्वारा गौरी सरोवर में लगे वृक्षों को न काटने हेतु ज्ञापन प्रस्तुत किया गया है। उन्होंने कहा कि नगर पालिका परिषद भिण्ड द्वारा अवगत कराया गया कि जनहित में गौरी सरोवर पर रोड, रिटेनिंग वॉल एवं नाला का निर्माण कर विकास कार्य किया जा रहा है। इस कार्य हेतु गौरी सरोवर के किनारे विभिन्न प्रजातियों के वृक्ष/ पौधे को काटा नहीं जा रहा है, परंतु अन्य स्थान पर केवल प्रतिस्थापित (शिफ्ट) किया जा रहा हैं। जिस हेतु मप्र वृक्षों का परीरक्षण (नगरीय क्षेत्र) अधिनियम 2001 के प्रावधानों के अंतर्गत वृक्षों को शिफ्ट करने हेतु विधिसंगत आदेश पारित किया गया है। जो राष्ट्रीय हरित अधिकरण मप्र भोपाल के दिशा निर्देशो के अधीन ही है।