बगैर लाइट के आमजन लालटेन व हाथ का बिजना लेकर जीवन जीने को मजबूर : मानसिंह

जिला कांग्रेस कमेटी ने आंकलित बिल, अवैध वसूली, अघोषित बिजली कटौती को लेकर महाप्रबंधक को सौंपा ज्ञापन

भिण्ड, 19 मई। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देशन मेें बिजली समस्या को लेकर प्रदेश व्यापी धरना प्रदर्शन, ज्ञापन कार्यक्रम का आयोजन कांग्रेस जिलाध्यक्ष मानसिंह कुशवाह के नेतत्व में जिला मुख्यालय पर किया गया तथा जिले की सभी विधानसभा स्तर पर भी डीई को धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन पत्र देने का काम ब्लाक कांग्रेस कमेठी के नेतत्व हुआ।


कार्यक्रम की शुरूआत खण्डा रोड से की गई तथा रैली प्रबंधक कार्यालय पहुंचकर सीधे एसी कार्यालय में प्रदर्शनकारियों द्वारा कार्यालय की लाइट बंद कर दी गई, 15 मिनट में अधिकारी व कांग्रेस के नेता पसीने से तरबतर हो चुके थे। उसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष मानसिंह कुशवाहा ने कहा कि जैसा हाल आप और हम सब का 15 मिनट में हुआ है, ऐसी स्थिति को जिलेभर में आमजन 15-15 घण्टे झेल रहे हैं, बाद में प्रदर्शनकारियों द्वारा लालटेन जला कर हाथ का पंखा देते हुए ज्ञापन पत्र सौंपा।

ज्ञापन पत्र में ये रही प्रमुख मांगें

बिजली की अघोषित कटौती होने से शहर व ग्रामीण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बिजिली की विजिलेंस टीम द्वारा जब ग्रामीण क्षेत्रों में कुओं की मोटर की जांच की जाती है तो पांच हॉर्स पावर का लोड दिखाकर अवैध वसूली की जा रही है। बिजली विभाग द्वारा ग्रामीण कनेक्शन होने पर भी शहरी बिल थमाए जा रहे है। बिजली विभाग द्वारा लोगों को आंकलित बिल थमाए जा रहे हैं, जब मीटर रीडर द्वारा किसी भी घर की मीटर रीडिंग नहीं ली जाती है, जबकि मीटर चालू है। शहर में डीपी पर अत्यधिक लोड होने से डीपी फुक रही है, एक डीपी पर 250 से 300 घर का लोड है। बिजली विभाग ने मजदूरों के शासन द्वारा माफ किए गए बिजली बिल पुन: बिल में जोड़ दिए गए है। बिजली विभाग द्वारा विद्युत प्रदाय किए बैगर लगातार तीन वर्षों से बिजली बिल दिए जा रहे हैं, जब की संबंधित द्वारा कई बार सूचित किया गया। मप्र सरकार द्वारा विद्युत की समस्या के लिए जारी टोल फ्री नं.1912 शिकायत दर्ज करने पर कोई निराकरण नहीं किया जाता है। जब आमजन द्वारा विद्युत की समस्या को लेकर दूरभाष पर संपर्क किया जाता है तो अधिकारियों के फोन रिसीव नहीं होते हैं, आमजन में काफी आक्रोश है। जल्द ही इन समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया तो कांग्रेस उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष मानसिंह कुशवाहा ने चेतावनी दी कि समस्या का जल्द निराकरण नहीं हुआ तो हम उग्र आंदोलन को हम विवश होंगे। इस मौके पर शहर अध्यक्ष डॉ. राधेश्याम शर्मा, मनोज दैपुरिया, देवाशीष जरारिया, सेवादल यंग बिग्रेड के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह भदौरिया पिंकी, प्रदेश महामंत्री देवभान सिंह भदौरिया, बृजेन्द्र सिंह कल्लू, किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गजेन्द्र भदौरिया समाज कल्याण प्रकोष्ठ अध्यक्ष राजवीर खन्ना, अजा विभाग के अध्यक्ष अमर सिंह शाक्य, योगेश शाक्य, समीर भदौरिया, रॉकी तोमर, वीरेन्द्र यादव, डॉ. रणवीर यादव, राजीव कौशिक, राहुल सिंह राजावत, राजेन्द्र परिहार, नगर अध्यक्ष संतोष त्रिपाठी, ममता मिश्रा, रतनचंद जैन, हरनारायण शर्मा, रामज्ञान कुशवाहा, जबर सिंह कुशवाहा, नीरज त्रिपाठी, डॉ. अनिल भारद्वाज, कुलदीप भारद्वाज, अमित कुशवाहा, रवि कुशवाहा मौ, आशुतोष शर्मा, रेखा भदौरिया इत्यादि मौजूद रहे।