भक्त के लिए भगवान अपनी प्रतिज्ञा तोड़ देते हैं : कटारे

ग्राम खेरिया थापक में चल रही है श्रीमद् भागवत कथा

भिण्ड, 17 मई। मेहगांव क्षेत्र के ग्राम खेरिया थापक में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में व्यासपीठ से पं. रामअवतार कटारे ने कहा कि भगवान भक्त की प्रतिज्ञा रखने के लिए अपनी प्रतिज्ञा तोड़ भक्त का मान रखते हुए पितामह भीष्म के सामने युद्ध क्षेत्र में रथ का पहिया उठा लेते हैं, पितामह भीष्म ने कहा कि अहो गोबिन्द आपने अपनी प्रतिज्ञा तोड़ कर जग हंसाई मोल ले ली, तो भगवान श्रीकृष्ण ने कहा कि पितामह मेरे जन्म देने वाले जग में हजार हैं। कोई देवकीनंदन, तो कोई यशोदा नंदलाल कहे, जिसका हो एक बाप हो राखे कुल की आन, मेरे जन्म की बात क्या मेरे बाप तो हजार हैं, भगवान श्रीकृष्ण की मंदमंद मुश्कान भरे शब्द सुन पितामह भीष्म ने योगेश्वर भगवान श्रीकृष्ण के दिव्य दर्शन कर अपने जीवन को सफल बनाया। श्रीमद् भागवत कथा के आयोजक एवं परीक्षत श्रीमती उमादेवी पत्नी दिलाशाराम थापक पुत्र रामस्वरूप थापक ग्राम खेरिया थापक हैं।