युवा पार्टी की रीढ़ की हड्डी : ध्रुव शर्मा

भाजयुमो गोरमी मण्डल की बैठक आयोजित

भिण्ड, 17 मई। भारतीय जनता युवामोर्चा मण्डल गोरमी की युवा जोड़ो अभियान की बैठक ग्राम कचनावकलां में पार्टी के युवा नेता अरिमर्धन अरविंद बरुआ के निवास पर आयोजित की गई। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि भाजपा मण्डल गोरमी के उपाध्यक्ष ध्रुव शर्मा, विशेष अतिथि के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता परशुराम बरुआ, दिनेश यादव मौजूद थे। अध्यक्षता युवामोर्चा मण्डल अध्यक्ष नीरज यादव ने की। अरविंद बरुआ ने उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत किया व प्रतियोगिता में उपस्थित युवाओं को युवा वर्ग की शक्ति एवं भारतीय जनता पार्टी द्वारा समय समय पर किए गए विकासोन्मुखी योजनाओं के बारे में अवगत कराया। मंच का संचालन रविन्द्र यादव ने किया।
मुख्य अतिथि मण्डल उपाध्यक्ष ध्रुव शर्मा ने कहा कि युवामोर्चा पार्टी की रीड की हड्डी है, इसलिए इस बार संगठन द्वारा युवामोर्चा को कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम दिए गए हैं। जिसमें मुख्य रूप से युवा जोड़ों अभियान, सोशल मीडिया कैंपेन एवं युवा सम्मेलन महत्वपूर्ण है। युवा जोड़ो अभियान के अंतर्गत हम सब आज एकत्र हुए हैं, जिससे युवा नेतृत्व बाहर निकल कर आए एवं युवाओं को पार्टी की विचारधारा से जोड़ सकें। आगे आने वाला समय युवाओं का ही है।
इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने कहा कि पार्टी की सफलता के लिए युवामोर्चा के कंधों पर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है, जिसे हम देश के युवाओं को पार्टी की रीति-नीति एवं योजनाओं से अवगत कराकर पूर्ण करने के लिए संकल्पित है। आज युवाओं की समाज में महत्वपूर्ण भूमिका है, हमको अपनी पार्टी से ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जोडऩा है, इसलिए हम सबको गांव-गांव घर-घर जाकर पार्टी की रीत नीत एवं सिद्धांत से युवाओं को अवगत कराना है और उनको पार्टी की विचारधारा में शामिल करना है। कार्यक्रम में युवामोर्चा मण्डल अध्यक्ष नीरज यादव, दिनेश यादव, अरिमर्धन अरविंद बरुआ, सामंत यादव, रविन्द्र यादव, पप्पू थापक, वीरू दीक्षित, राहुल थोकदार, दीपू बरुआ, शिवम शर्मा, सोनू यादव, सतेन्द्र बरुआ, देवेन्द्र बघेल, गोविन्द ओझा, नीरज ओझा, सुमित शर्मा, नीतेश ओझा, शिवम ओझा, साहिल यादव सहित सैकड़ों युवा मौजूद थे।