सहायक सचिव एवं सैल्समेन के विरुद्ध बसूली की कार्रवाई

भिण्ड, 13 मई। जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के सुदृणीकरण एवं गैस के दुरुपयोग रोकने हेतु कलेक्टर के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अभियान के तहत बैजनाथ धाम स्वसहायता समूह द्वारा शा. उचित मूल्य दुकान जामपुरा (अतरसूमा) अनुविभाग भिण्ड के सहायक सचिव नीतेश बौहरे व विजय जोशी द्वारा दुकान से संलग्न उपभोक्ताओं में से 28 उपभोक्ताओं ने कथन में बताया है कि जनवरी, फरवरी, मार्च 2022 में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का नि:शुल्क व नियमित खाद्यान्न प्रदाय नहीं किया गया है।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भिण्ड उदय सिंह सिकरवार ने बताया कि दुकान का भौतिक सत्यापन करने पर मशीन में दर्ज सामग्री मौके पर उपलब्ध नहीं पाई गई, इस प्रकार इनके द्वारा गेहूं-133.16 क्विंटल, चावल-44.89 क्विंटल, ज्वार-9.16 क्विंटल, नमक-589 किग्रा, शक्कर-77 किग्रा का व्यपवर्तन किया गया है, जिसकी कीमत चार लाख 85 हजार 605 रुपए होती है, जिसकी बसूली एवं पुलिस में एफआईआर हेतु कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उक्त दुकान की जांच प्राप्त शिकायतों के आधार पर सहायक आपूर्ति अधिकारी भिण्ड द्वारा की गई है।