कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर गांव गांव चलाएंगे लोक जागरण अभियान

भिण्ड, 17 जुलाई। जिले के दबोह क्षेत्र के ग्राम छिवावली में ग्राम जागरूकता लोक जागरण हेतु गांव में पहुंचे भाजपा नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता संजीव नायक एडवोकेट ने बताया कि कोरोना वैक्सीनेशन एवं सामाजिक समरसता को लेकर गांव गांव लोक जागरण अभियान चलाया जाएगा।
इसी के तहत शनिवार को लहार अनुविभाग के ग्राम छिबावली नंबर दो में घर घर जाकर कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर एवं सामाजिक समरसता को लेकर लोगों को जागरूक किया गया तथा गांव में मास्क वितरण भी किया गया। ग्रामवासियों ने भी पूरे उत्साह के साथ सामाजिक समरसता एवं वैक्सीनेशन लगवाने हेतु अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की। सामाजिक कार्यकर्ता संजीव नायक ने कहा कि विगत चार वर्षों से नशा मुक्ति को लेकर लगभग दो सौ ग्रामों में ग्राम चौपालों का आयोजन किया गया है तथा ग्राम समितियों का गठन किया गया। इसी कड़ी में नशा मुक्ति के साथ-साथ सामाजिक समरसता एवं वर्तमान समय की मांग के अनुसार कोरोना वायरस वैक्सिनेशन के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा। ग्राम छिवावली में पच्चीस सदस्यीय ग्राम सुधार समिति का भी गठन किया गया।
लोकजागरण अभियान में ओमप्रकाश दोहरे, संजय शिवम दोहरे, सुमित दोहरे, अनंतराम दीक्षित, जसवंत सिंह विश्वकर्मा, बृजेन्द्र दुबे, राम लखन उपाध्याय, गोकुली शाक्य, रामरतन दोहरे, महेश विश्वकर्मा, रवि, रामपाल, रामसाय दौहरे, ओमप्रकाश हिंडौलिया, जगमोहन बघेल, हरविलास पाल सरपंच देवेंद्र दोहरे, शिवम उपाध्याय, राहुल उपाध्याय, बृजमोहन शाक्य, विपिन हिंडोलिया, राम लखन उपाध्याय सहित कई लोग शामिल हुए।