एसआरएफ फाउण्डेशन का तकनीकी शिक्षा एवं जागरुकता कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड, 06 मई। एसआरएफ फाउण्डेशन भिण्ड द्वारा लाड़ली लक्ष्मी उत्सव कार्यक्रम के तहत महिला एवं बाल विकास भिण्ड के साथ मिलकर गोहद ब्लॉक में एचपी वाउ बस के माध्यम से तकनीकी शिक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 40 किशोरी बालिकाओं को डिजिटल इंस्ट्रक्टर लालूसिंह चौहान ने स्वास्थ्य एवं अच्छी भोजन डाइट की वीडियो के माध्यम से जागरुकता पर बात की। उसके पश्चात डिजिटल रूप से साक्षर होने के बारे में चर्चा करते हुए बोर्ड का उपयोग कर प्रेजेंटेशन के माध्यम से बेसिक कंप्यूटर से संबंधित जानकारियां साझां की गईं और कंप्यूटर चलाने व उपयोग करने का अभ्यास करवाया गया।
इस मौके पर गोहद ब्लॉक के तहसीलदार अनिल पटेल ने बस को विजिट कर एसआरएफ फाउण्डेशन द्वारा इस प्रकार क्षेत्र में इनिशिएटिव करने की प्रशंसा की एवं बालिकाओं से संवाद करते हुए कहा कि हमेशा नया सीखने में रुचि रखना चाहिए एवं अपनी बात को पूर्ण आत्मविश्वास के साथ रखने की बात करते हुए प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग गोहद से परियोजना अधिकारी संदीप मौर्य, एसआरएफ फाउण्डेशन के कार्यक्रम अधिकारी चैनसिंह किरार, सुपरवाइजर श्रीमती आभा एवं रिचा शर्मा के अलावा आशा कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहीं।