पुलिस ने सरकारी स्कूल के पीछे से पकड़ी देसी शराब की भट्टी

अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी फरार

भिण्ड, 28 अप्रैल। एण्डोरी थाना क्षेत्र के ग्राम बाराहेड़ के पास सरकारी स्कूल के पीछे पुलिस ने गश्त के दौरान देसी शराब की भट्टी रात्रि दो बजे पकड़ी है। जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी फरार होने में कामियाब रहे।
जानकारी के अनुसार ग्राम बाराहेड़ में सरकारी स्कूल के पीछे देसी शराब बनाए जाने का काम बड़े पैमाने पर किया जा रहा था। एण्डोरी थाना प्रभारी नागेश शर्मा को गश्त के दौरान कुछ संदेह हुआ, जिस पर उन्होंने स्कूल के पीछे उतर रही शराब की भट्टी पर दविश दी। दविश के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी फरार होने में कामियाब रहे हैं। देसी शराब की भट्टी सहित शराब बनाए जाने में उपयोग होने वाली सामग्री व लगभग 150 लीटर शराब पुलिस ने जब्त की है। जिसका बाजार मूल्य लगभग 50 हजार रुपए बताया जा रहा है। पुलिस ने कहा कि जल्द ही आरोपियों की भी पहचान कर गिरफ्तार किया जाएगा। क्षेत्र में देसी शराब और मादक पदार्थों की बिक्री बड़े पैमाने पर हो रही है। जिस पर जल्दी बंदिश लगाई जाएगी।