भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की जिला कार्यकारिणी घोषित

भिण्ड, 28 अप्रैल। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं एवं संगठन की सहमति से भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा भिण्ड जिलाध्यक्ष अशफाक खान ने जिला कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है। जिसमें छह जिला उपाध्यक्ष, दो जिला महामंत्री, पांच जिला मंत्री, एक जिला मीडिया प्रभारी, एक जिला सोशल मीडिया प्रभारी, एक जिला कोषाध्यक्ष, एक जिला कार्यालय मंत्री तथा एक जिला प्रचार मंत्री मनोनीत किया है।
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की जिला कार्यकारिणी में जिला उपाध्यक्ष- मुजीम खान भिण्ड, कल्लू सांई लहार, मौज्जम अली भिण्ड, बशीर खान मिहोना, अंसार खान भिण्ड, उम्मेद खान मेहगांव, जिला महामंत्री- गुलफाम खान पठान गोहद, जब्बार खान भिण्ड, जिलामंत्री- असफाक अहमद भिण्ड, तौरीफ खान भिण्ड, मंजूर खान मेहगांव, आशिब अली मिहौना, रज्जन खान आलमपुर, जिला मीडिया प्रभारी आसिब राइन भिण्ड, जिला सोशल मीडिया प्रभारी शहरूख खान गोरमी, जिला कोषाध्यक्ष सोनू खान गोहद, जिला कार्यालय मंत्री अरवाज खान भिण्ड, जिला प्रचार मंत्री खाजू खान गोहद मनोनीत किए गए हैं।
आलमपुर कस्बे के वरिष्ठ भाजपा नेता रज्जन खान छागला को भाजपा अल्प संख्यक मोर्चा की नवगठित जिला कार्यकारिणी में जिलामंत्री का दायित्व सौंपा गया है। रज्जन खान को जिलामंत्री बनाए जाने पर आलमपुर कस्बे के भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है।