उचित मूल्य दुकान की प्राप्त शिकायतों के निराकरण हेतु मेहगांव एसडीएम ने किया जांच दल गठित

भिण्ड, 25 अप्रैल। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस के निर्देशानुसार सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत खाद्यान्न वितरण करने वाले समस्त विक्रेताओं/ सेल्समेन को नियमानुसार नियमित एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजनांतर्गत नि:शुल्क खाद्यान्न शत-प्रतिशत वितरण कराया जाना है।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेहगांव वरुण अवस्थी द्वारा नि:शुल्क खाद्यान्न वितरण प्रणाली पर सतत निगरानी हेतु एवं राशन माफिया के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने हेतु दल गठन किया जाता है। जिसमें तहसीलदार मेहगॉंव आरएन खरे, सहकारिता विस्तार अधिकारी मेहगांव सुरेश बघेल, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी मेहगांव/ गोहद अजय अस्थाना हैं। उक्त के संबंध में जांच दल को निर्देशित किया जाता है कि शासकीय उचित मूल्य दुकान की प्राप्त शिकायतों के निराकरण हेतु संयुक्त जांच कर प्रतिवेदन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेहगांव के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। जिससे राशन माफिया के विरुद्ध प्रकरण तैयार कर कार्रवाई की जा सके।