भिण्ड, 25 अप्रैल। देहात थाना पुलिस ने ग्राम कुम्हरौआ में हारजीत का दांव लगाते सात लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से नगदी एवं ताश की गड्डी जब्त की गई है।
जानकारी के मुताबिक देहात पुलिस को रविवार की शाम जरिए मुखबिर सूचना मिली कि क्षेत्र के ग्राम कुम्हरौआ में हनुमानजी के मदिर के पास कुछ लोग हारजीत का दांव लगा रहे हैं। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बताए गए स्थान की घेराबंदी कर राजाराम पुत्र संतोष बाल्मीक, प्रमोद पुत्र मातादीन, सुनील पुत्र कैलाश जाटव, संजय पुत्र रामसिया जाटव, आरोपी भानू प्रताप, बृजमोहन एवं ऊदल पुत्र बलराम जाटव निवासीगण भिण्ड को दबोच लिया। तलाशी के दौरान आरोपियों के कब्जे से 4250 रुपए नगदी एवं ताश की एक गड्डी जब्त कर उनके विरुद्ध 13 जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।