आग में जली नवविवाहिता की दिल्ली में उपचार के दौरान हुई मौत

भिण्ड, 19 अप्रैल। बरोही थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम लावन निवासी एक नव विवाहित महिला की आग में जल जाने के कारण दिल्ली के एक अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
बरोही थाने में पदस्थ सउनि बृजेन्द्र सिंह कुशवाह ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम लावन निवासी श्रीमती सुलेखा पत्नी सत्ते शर्मा उम्र 21 साल घर पर आग में जलने से उसे उपचार हेतु ग्वालियर रैफर किया गया था। जहां गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सक ने उसे दिल्ली के लिए रैफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान एक अस्पताल में उसकी मौत हो गई।