पुलिस भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों का शारीरिक दक्षता परीक्षण प्रशिक्षण

भिण्ड, 18 अप्रैल। मप्र शासन खेल और युवा कल्याण मंत्रालय के तत्वावधान में पुलिस विभाग की भर्ती में भिण्ड जिले के लिखित परीक्षा में चयनित अभ्यार्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षण हेतु प्रशिक्षण का आयोजन जिले के विकास खण्ड मेहगांव के शा. बालक उमावि खेल मैदान मेहगांव, विकास खण्ड गोहद के केशव पार्क गोहद में, विकास खण्ड लहार के इन्दिरा गांधी स्टेडियम लहार में एवं भिण्ड मुख्यालय स्थित राजीव गांधी स्टेडियम भिण्ड एवं 17वीं वाहिनी विसबल खेल मैदान भिण्ड पर 13 अप्रैल से खेल प्रशिक्षकों द्वारा नि:शुल्क प्रशिक्षण सुबह छह बजे से आठ बजे तक दिया जा रहा है।
उपसेनानी 17वीं वाहिनी विसबल एवं जिला खेल और युवक कल्याण अधिकारी शैलेन्द्र भारती ने बताया कि जिला भिण्ड के लिखित परीक्षा में चयनित अभ्यार्थी अपना चयन से संबंधित दस्तावेज संबंधित प्रशिक्षण स्थल पर तैनात प्रशिक्षकों को दिखाकर नि:शुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए अभ्यार्थी कार्यालय जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी पुलिस लाईन भिण्ड से संपर्क कर सकते हैं।