सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों का समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण निराकरण करने दिए समस्त विभागों को निर्देश
समय-सीमा पत्रों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित
भिण्ड, 18 अप्रैल। समय-सीमा पत्रों की साप्ताहित समीक्षा बैठक कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार भिण्ड में आयोजित की गई। जिसमें उन्होंने सीएम हेल्प लाइन की विभागवार विस्तृत समीक्षा कर प्राप्त शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण निराकरण समय सीमा में करने निर्देश उपस्थित सभी अधिकारियों को दिए। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन में बेहतर कार्य करने वालों को बधाई देने के साथ अच्छा कार्य जारी रखने की बात कही।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने सीएम हेल्पलाइन में निम्न प्रगति वाले विभागों के अधिकारियों को शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण निराकरण कर प्रगति लाने के निर्देश देने के साथ कुछ अधिकरियों पर कार्रवाई के निर्देश भी बैठक में दिए। उन्होंने आगामी समय में आयोजित होने वाली कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस के तैयारी की समीक्षा कर संबंधित विभागों को उनके द्वारा की जाने वाली कार्रवाई समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने शिक्षा विभाग की समीक्षा कर सीएम राईज स्कूल संबंधी चल रही कार्रवाई के संबंध में जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए जल एवं बिजली आपूर्ति हेतु पीएचई एवं विद्युत विभाग को निर्देश किया कि पानी एवं बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए और रेस्पॉन्स टीम तैयार रखी जाएं, जो पानी एवं बिजली से संबंधित समस्या का समय-सीमा में निराकरण करें। उन्होंने जिले में खाद एवं बीज की स्थिति की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने सीएम हेल्प लाइन में कम प्रगति पर विभिन्न अधिकारियों के वेतन काटने एवं कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिए। बैठक में एडीएम प्रवीण फुलपगारे, एसडीएम भिण्ड-अटेर उदय सिंह सिकरवार सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।