मेलों में स्वास्थ परीक्षण के बाद मौके पर ही जांचों और दवाओं की सुविधा मिलेगी
स्वास्थ्य विभाग ने आमजन से की लाभ उठाने की अपील
मेले में आने वाले आमजन अपना आधार कार्ड लेकर आएं
भिण्ड, 18 अप्रैल। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिले के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में विकास खण्ड स्तर पर स्वास्थ्य मेलों के आयोजन के किया जा रहा है। इसी क्रम में 20 अप्रैल को विकास खण्ड अटेर एवं गोहद में स्वास्थ मेलों का आयोजन किया जाएगा। मेलों का उद्देश्य आयुष्मान भारत हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर पर ध्यान केन्द्रित करते हुए विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों के प्रति जागरुकता लाना, आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत विशिष्ट स्वास्थ्य आईडी (पहचान पत्र) बनाई जाना, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत समस्त पात्र हितग्राही का आयुश्मान कार्ड बनाया जाना, संचारी एवं असंचारी बीमारियों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता लाना, स्वस्थ आचरण अपनाने हेेतु जन जागरुकता लाना, मेलों में हेल्थ चेकअप के बाद मौके पर ही जांचों और दवाओं की सुविधा मिलेगी साथ ही टेली कंसल्टेंशन द्वारा उपचार भी प्रदाय किया जाएगा एवं आवश्यकता अनुसार गंभीर मरीजों को इलाज के लिए रेफर भी किया जाएगा।
स्वास्थ्य मेलों में विभिन्न प्रकार के काउंटर उपलब्ध रहेंगे, जिनमें परामर्श एवं उपचार की व्यवस्था होगी। इन मेलों में रजिस्ट्रेशन, मोबाइल हेल्थ टीम आरबीएस, एनसीडी एवं टीबी स्क्रीनिंग, गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण, परिवार कल्याण परामर्श, टीकाकरण, नेत्र परीक्षण, डेंटल चेकअप, विषय विशेषज्ञ, ब्लड जांच, ड्रग डिस्ट्रीब्यूशन, त्वचा संबंधी, मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण एवं स्वास्थ्य संबंधी आईईसी काउंटर उपलब्ध रहेंगे। स्वास्थ्य विभाग ने आमजन से इन स्वास्थ्य मेलों का लाभ उठाने की अपील की है। इसी के साथ 21 अप्रैल को विकास खण्ड मेहगांव एवं लहार में, 22 अप्रैल को विकास खण्ड फूफ में स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जाएगा।