अजा एवं जजा पोष्ट मैट्रिक छात्रवृति 2021-22 के संबंध में बैठक आज

भिण्ड, 18 अप्रैल। अनुसूचति जाति एवं जनजाति पोष्ट मैट्रिक छात्रवृति 2021-22 के संबंध में बैठक 19 अप्रैल को दोपहर दो बजे कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने समस्त प्राचार्य/ नोडल अधिकारी शासकीय महाविद्यालय जिला भिण्ड को पत्र जारी कर कहा है कि वर्ष 2021-22 की अनुसूचति जाति एवं जनजाति पोष्ट मैट्रिक छात्रवृति की स्वीकृति/ प्रस्ताव आपके स्तर पर लंबित होने के कारण छात्रवृत्ति वितरण की स्थिति खेदजनक बनी हुई है, जिसके कारण आयुक्त द्वारा नाराजगी जाहिर की गई है। आप अपने महाविद्यालय में अध्ययनरत शत-प्रतिशत पात्र विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति स्वीकृत कर भुगतान हेतु कार्यालय में भिजवाना सुनिश्चित करें। साथ ही अपने अधीनस्थ अशासकीय संस्थाओं के नवीनीकरण प्रस्तावों का परीक्षण कर अजा-जजा कार्य विभाग भिण्ड में 23 अप्रैल तक स्वीकृति की अनुशंसा सहित भिजवाना सुनिश्चित करें। ताकि समयावधि में प्रकरण स्वीकृत भुगतान किया जा सके।