अपने अतीत और महापुरुषों को याद रखना चाहिए : सैंथिया

भिण्ड, 17 अप्रैल। आगामी सात मई को भिण्ड शहर में स्थित भगवान परशुराम मन्दिर परिसर में आयोजित होने वाले जन्मोत्सव के सिलसिले में ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष बाबा भगवानदास सैंथिया एवं अन्य लोगों द्वारा सघन जनसंपर्क किया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को दबोहा ग्राम में महासभा द्वारा संपर्क किया गया।
इस अवसर पर महासभा के जिलाध्यक्ष बाबा भगवानदास सैंथिया ने कहा कि आज का समय बहुत विषम है। इस समय अपनी पहचान बनाने के लिए संघर्ष ही एकमात्र रास्ता है, जो जाति संघर्ष के रास्ते से हटेगी वह अपने अस्तित्व को खो देगी। अत: सभी लोगों से अनुरोध है कि सात मई को होने वाले भगवान परशुराम जन्मोत्सव एवं चल समारोह में दोपहर 12 बजे अधिक से अधिक संख्या में परशुराम मन्दिर बायपास रोड भिण्ड पर उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं। संपर्क अभियानदल में डॉ. जगदंबा शर्मा, उमाशंकर शर्मा समोसा वाले, सुरेश शर्मा सरपंच, शर्मा कल्लू पटेल, बृजेश चौधरी, विजय दैपुरिया, अरविंद पटेल, रामबाबू ककैया, रमेश शर्मा, श्यामसुंदर शर्मा, जनार्दन शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, माधवराम शर्मा, भूपसिंह शर्मा आदि उपस्थित थे।