भिण्ड, 16 अप्रैल। भारत हितरक्षा अभियान द्वारा खण्डवा जिले में ओंकारेश्वर पर्वत पर स्थित प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर महादेव पर चल रही शंकराचार्य की विशालकाय प्रतिमा स्थापित करने के प्रोजेक्ट को रोकने के लिए भारत हितरक्षा अभियान द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रह है।
भारत हितरक्षा अभियान के सदस्यों ने हनुमान जयंती पर दंदरौआ सरकार में आ रहे भक्तों को वहां होने वाले पेड़ों के विनाश को लेकर लोगों को जागरुक कर उसे रोकने के पक्ष में हस्ताक्षर अभियान चलाया। इस दौरान भारत हितरक्षा अभियान के प्रभारी मनीष काले उपस्थित रहे।