भिण्ड, 16 अप्रैल। शहर कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत सुभाष नगर भिण्ड में एक प्रौढ़ उम्र की महिला सफाई करते समय अपने घर के छज्जे से गिर गई। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार विवेक पुत्र स्व. प्रदीप कुमार दीक्षित उम्र 24 साल निवासी सुभाष नगर भिण्ड ने पुलिस को सूचना दी कि शनिवार की सुबह उसकी मां सुनीता दीक्षित उम्र 45 साल घर के छज्जे पर सफाई कर रही थी तभी पैर फिसल जाने से वह नीचे सड़क पर गिर गईं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।