बसारा वाली कालका माता पर हुआ विशाल दंगल

भिण्ड, 15 अप्रैल। ग्राम बसारा स्थित कालका माता के मन्दिर पर मेले एवं दंगल का आयोजन कमेटी द्वारा किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर एवं दंदरौआ सरकार श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर श्री रामदास जी महाराज उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर पूर्व विधायक भिण्ड नरेन्द्र सिंह कुशवाह मौजूद रहे। जहां दोपहर से ही कुश्तियां शुरू हो गईं। जिनमें महिला पहलवानों में खुशी परिहार मथुरा की पहलवान आई, जिनके लिए कमेटी द्वारा कोई भी महिला पुरुष पहलवान से कुश्ती लड़ाने के लिए 3100 रुपए का पुरस्कार रखा। लेकिन कोई पहलवान नहीं निकला। इसलिए उनको बैठे की कुश्ती का इनाम 3100 रुपए दिया गया। वहीं अंतिम कुश्ती अंकुर पहलवान और भीम पहलवान के साथ हुई। कुश्ती में भीम पहलवान ने अंकुर पहलवान को हराया। वहीं दूसरी कुश्ती धीरज पहलवान दिल्ली और संजय पहलवान के साथ हुई, जोकि बराबर पर छुड़वा दी गई। दंगल में अंबाह, पोरसा, भिण्ड, मेहगांव, ग्वालियर, लहर, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, मथुरा कई जगह से अन्य राज्यों से पहलवान आए। यही पहलवानों का दमखम 16 अप्रैल को छेंकुर वाले हनुमान मन्दिर पर भी दिखाया जाएगा। दंगल में रैफरी के रूप में अतर सिंह यादव, वासुदेव शुक्ला, नवल सिंह, राजेन्द्र भाटी, देवेन्द्र सिंह आदि मौजूद थे।