भाजपा को आंबेडकर जयंती मनाने का कोई हक नहीं: डॉ. भारद्वाज

बाबा साहब के बनाए संविधान से नफरत करने वाले पीले चावल बाटने की नौटंकी कर रहे है

भिण्ड, 13 अप्रैल। केन्द्र और राज्य की बीजेपी सरकारों और उनके नेताओ का क्या कोई हक बनता है कि वह बाबा साहेब भीमराव आंबेडकरजी की जयंती मनाए। जिन्हें उनके बनाए गए संविधान से इतनी नफरत है तो फिर वो किस मुंह से उनकी जयंती मना रहे हैं। ये आरोप कांग्रेस के प्रवक्ता डॉ. अनिल भारद्वाज ने लगाए।
डॉ. भारद्वज ने कहा कि अगर बीजेपी सही मायने में बाबा साहेब की अनुयाई होती तो आंबेडकर के अनुयाईयों पर अत्याचार नहीं होता। जबसे केन्द्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है। तबसे आए दिन बाबा साहेब की मूर्तियां तोड़ी जा रही हैं। उनके अनुयाईयों के संवैधानिक हक छीने जा रहे हैं। पुलिस जोर जबरदस्ती करके उनको कमजोर कर रही है। कांग्रेस ने भाजपा पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या इतना जुल्म होने के बाद भी केन्द्र और राज्य की बीजेपी सरकारों के नेता मंत्रियों को क्या कोई हक बनता है कि वह बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाएं?
कांग्रेस नेता डॉ. भारद्वाज ने कहा जिनके की सरकार में मप्र अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़े वर्ग के लोगों पर अत्याचार में नंबर वन बन गया हो, वो लोग अब पीले चावल बांटकर समाज को भ्रमित करने की नौटंकी कर रहे है। जबकि परदे के पीछे बाबा साहब डॉ. अंबेडकर के बनाए संविधान में दिए गए अधिकारों को संविधान बदलकर छीनने का लगातार षडय़ंत्र रचने का कार्य कर रहे है। भगवान ऐसे दोहरे चरित्र वाले भाजपाई मित्रो को सद्बुद्धि प्रदान करें।