नगरीय निकायों एवं पंचायतों की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 10 को

भिण्ड, 13 अप्रैल। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकायों एवं पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण-2022 का संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया है। अब मतदाता सूची का सार्वजनिक प्रकाशन 10 मई को होगा।
राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री बसंत प्रताप सिंह ने जानकरी दी है कि 11 अप्रैल 2022 तक प्राप्त दावे-आपत्तियों का निराकरण 16 अप्रैल तक किया जाएगा। फोटोयुक्त मतदाता सूची का निहित स्थानों पर सार्वजनिक प्रकाशन 10 मई को किया जाएगा। पूर्व में मतदाता सूची का प्रकाशन 25 अप्रैल को किया जाना था।