किसान गेहूं विक्रय करने हेतु उपार्जन केद्र पर 17 तक नि:शुल्क स्लॉट बुक कराएं

भिण्ड, 13 अप्रैल। रवी विपणन वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय करने हेतु उपार्जन केद्र पर जाकर नि:शुल्क स्लॉड बुक करा कर सकते है। किसान अपने स्लॉट की बुकिंग 17 अप्रैल तक करने की अनुमति शासन द्वारा दी गई है। जिला आपूर्ति अधिकारी अवधेश पाण्डेय ने किसानों से अनुरोध किया है कि जो किसान गेहूं का विक्रय करना चाहते है वह स्लॉट की बुकिंग 17 अप्रैल तक सुविधा अनुसार उपार्जन केन्द्र पर करा सकते हैं।

गेहूं उपार्जन के तीन खरीदी केन्द्रों में संशोधन

भिण्ड। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने जिला उपार्जन समिति की अनुशंसा पर गेहूं उपार्जन के लिए बनाए गए खरीदी केन्द्रों से तीन खरीदी केन्द्रों में संशोधन किया है। जिनमें सेवा सहकारी संस्था छीमका को नवीन खरीदी केन्द्र खनेता मारुति नंदन वेयर हाउस, सेवा सहकारी संस्था बाराहेड़ द्वारा संचालित खरीदी केन्द्र टेटोन पर अतिरिक्त खरीदी स्थल बारोड चबूरता एवं सेवा सहकारी संस्था गुरीखा द्वारा सेंट्रल वेयर हाउस खरीदी केन्द्र बनाया गया है।