सात लाख से अधिक की आर्थिक सहायता स्वीकृत

भिण्ड, 13 अप्रैल। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान योजना अंतर्गत 10 व्यक्तियों को उपचार हेतु सात लाख पांच हजार रुपए की स्वेच्छानुदान राशि भुगतान करने की स्वीकृति प्रदान की है।
जिन व्यक्तियों को उपचार हेतु राशि स्वीकृत की गई है, उनमें वार्ड क्र.13 संत रविदास स्कूल के पास तहसील लहार निवासी श्रीमती सरला दौहरे पत्नी रामप्रकाश दौहरे को उपचार हेतु 50 हजार रुपए, 145 क्बजू मार्ग तहसील लहार निवासी मयंक तिवारी पुत्र दीनबंधु के उपचार हेतु 80 हजार रुपए, ग्राम वैजनाथपुरा, ऊमरी भिण्ड निवासी जनवेद सिंह पुत्र रतन सिंह निवासी को उपचार हेतु 80 हजार रुपए, वार्ड क्र.26 सरोज नगर भवानीपुरा भिण्ड निवासी सुनील खटीक पुत्र रामप्रकाश खटीक को उपचार हेतु 80 हजार रुपए, छोटी मस्जिद के पास वनखण्डेश्वर रोड भिण्ड निवासी शमीम खातून पत्नी नईम खां को उपचार हेतु 75 हजार रुपए, ग्राम अदलीशपुरा भिण्ड ज्ञानेन्द्र पुत्र जनार्दन को उपचार हेतु 50 हजार रुपए, वार्ड क्र.छह पटारा मोहल्ला नगर परिषद दबोह निवासी संजय सिंह पुत्र बलवीर दौहरे को उपचार हेतु 65 हजार रुपए, विजय नगर बी ब्लॉक कॉलौनी भिण्ड निवासी श्रीमती मुन्नीदेवी पत्नी राघवेन्द्र सिंह को उपचार हेतु 50 हजार रुपए, नलकूप वाली गली वार्ड क्र.38 अटेर रोड भिण्ड निवासी धमेन्द्र सिंह भदौरिया पुत्र स्व. प्रेमबाबू सिंह भदौरिया को एक लाख रुपए एवं अटेर रोड वार्ड क्र.39 मातादीन का पुरा भिण्ड निवासी मेवाराम पुत्र भोगीराम पंकज को उपचार हेतु 75 हजार रुपए की भुगतान करने की स्वीकृति प्रदान की गई है।