हेल्पेज इंडिया द्वारा सामुदायिक बैठक का आयोजन

भिण्ड, 13 अप्रैल। भारत सरकार की सीनियर सिटीजन नेशनल हेल्पलाइन (हेल्पेज इंडियाÓ द्वारा सामुदायिक बैठक का आयोजन किया गया। मालनपुर के लहचूरा गांव में हेल्पेज इंडिया की निशुल्क चिकित्सा सेवा द्वारा चल रहा चलता फिरता दवाखाना एंबुलेंस पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा एल्डर लाइन 14567 के फील्ड रिस्पांस ऑफिसर दीपक भोला और सिद्धार्थ सोनी आए।
उन्होंने चलता फिरता दवाखाना पर आए ग्रामीणों को और वरिष्ठजनों को संबोधित करके समझाया कि यह हेल्पलाइन आपके लिए है, आपको अगर किसी तरह की कोई समस्या होती है घर परिवार में आपका दुव्र्यवहार से बचाव, लापता और परित्यक्त वरिष्ठ नागरिकों को सहायता, आपातकाल एवं संकट से बचाव, विकलांग वरिष्ठ जन के लिए विशेष सहायता, विभिन्न स्तर पर भागीदारी के अवसर खोजना, आवश्यक सेवा संबंधित संचार यात्रा खरीदारी बैंकिंग, ऐसी स्थिति में इस हेल्पलाइन से आप मदद ले सकते हैं । यह चलता फिरता दवा जाना मालनपुर के 12 गांव में 10 सीटें प्रतिदिन देखते हैं और बुजुर्गों और असहाय महिलाओं को सभी को नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श एवं दवाइयां उपलब्ध करवाते हैं। इस टीम में डॉ. रोशन सिंह, दवाखाने के मैनेजर देवेन्द्र गौड़, फार्मासिस्ट चेतन कुशवाह और एंबुलेंस चालक वासुदेव परिहार आदि के सहयोग से यह पता चलता रहता है।