दूध लेकर घर जा रही बच्ची के साथ पड़ोसी ने की छेड़छाड़

थाने में दर्ज कराई एफआईआर, आरोपी गिरफ्तार

भिण्ड, 12 अप्रैल। शहर के भवानीपुरा में सोमवार शाम 8.30 बजे दूध लेकर जा रही 12 वर्षीय बच्ची को अकेला पाकर पड़ौस में रहने वाले एक युवक ने रास्ते में बुरी नियत से उसके साथ छेड़छाड़ कर दी। घटना के बाद किशोरी ने अपबीती परिजनोंं को बताई।
जानकारी के मुताबिक 12 वर्ष 6 माह निवासी भवानीपुरा जो सोमवार शाम 8.30 बजे मोहल्ले में ही दूध लेकर अपने घर वापस आ रही थी, तभी मकान के कोने के पास आरोपी शेरसिंह चौरसिया निवासी भवानीपुरा बुरी नियत से उसके साथ छेडछाड़ करने लगा, जिसके बाद किशोरी वहां से भागकर घर पहुंची और परिजनों को पूरी घटना से अवगत कराया। इसके बाद थाने पहुंचकर परिजनों ने आरोपी युवक के विरुद्ध मामला दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 354, 323, 294 भादंवि, 7/8 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।