जल की बूंद-बूंद का संचय समय की मांग : राज्यमंत्री ओपीएस

जलाभिषेक अभियान अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड, 11 अप्रैल। नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया के मुख्य आतिथ्य में जलाभिषेक अभियान अंतर्गत सोमवार को जनपद पंचायत मेहगांव के ग्राम पंचायत गुदावली में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। मंत्री भदौरिया ने जलाभिषेक अभियान अंतर्गत ग्राम पंचायत गुदावली में 80 लाख 48 हजार की राशि से नवीन तालाब निर्माण कार्य एवं नवीन चेक डेम का लोकार्पण, भूमिपूजन किया। इस दौरान पीएचई विभाग के एसडीओ, जनप्रतिनिधि, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने जलाभिषेक अभियान के दौरान जल संवाद कार्यक्रम के जरिए ग्रामीणों को पानी बचाने का संदेश देते हुए कहा कि ग्राम में पानी की लगातार कमी होती जा रही है ऐसे में अब पानी की मौजूदा स्थिति को देखते हुए हर व्यक्ति को पानी की बचत करना ही होगा, यदि ऐसा नहीं हुआ तो भविष्य में जल संकट पैदा हो सकता है, क्योंकि जल है तभी हमारा कल है। जल को सहेजने के लिए नदियों का संरक्षण, जल स्त्रोतों की साफ सफाई, सोख्ता गड्ढा करने होंगे। पानी की बचत ही पानी की उत्पति है इसलिए पानी को बचाना बहुत जरूरी हो गया है।