दंदरौआ धाम में कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा आरंभ

भिण्ड, 09 अप्रैल। दंदरौआ धाम में श्रीगणेश पूजन एवं कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ किया गया। कलश यात्रा के दौरान धाम के महंत श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर महंत रामदास महाराज, कथा व्यास, कथा पारीक्षत एवं आमजन के साथ महिलाएं कलश को सिर पर लेकर चल रही थी।
दंदरौआ धाम में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ शनिवार से आयोजन प्रारंभ हुआ। शाम तीन बजे मन्दिर परिसर से कलश यात्रा प्रारंभ की। श्रीमद् भागवत कथा श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर महंत रामदास महाराज के सानिध्य में कथा पारीक्षित श्रीमती नारायणी देवी-नरसी भगत संत समाज के साथ श्रीमद् भागवत कथा की पोथी को सिर पर धारण करके चले। बैण्ड-बाजों की धुन पर भगवान श्रीराम और हनुमानजी के भजनों पर थिरकते भक्तों ने संतों के साथ दंदरौआ धाम में यात्रा निकाली गई। यात्रा करीब पांच किमी की थी, जिसमें 51 कलश ले जाए गए।
मन्दिर परिसर में कलश यात्रा के साथ ही पहले दिन की अल्प कथा का वाचन पं. रामस्वरूप शास्त्री ने किया। कथा व्यास ने भक्तों को श्रीमद् भागवत महात्म की व्याख्या करते हुए बताया 16 अप्रैल तक धार्मिक उत्सव आयोजित किए जा रहे हैं। भागवत कथा दोपहर 12 बजे से शाम पांच बजे तक होगी। सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक रामलीला का मंचन किया जा रहा है। इस अवसर पर रामबरन पुजारी, जलज त्रिपाठी, अम्बरीश आचार्य, नरसी दद्दा, श्यामसुंदर, अखिलेश, दीपक, मुकेश, राहुल, अनिल, सतीश, विवेक, दुर्गेश, मिच्चू बाबा के साथ अनेक विद्यार्थियों उपस्थित रहे।