विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य शिविर आयोजित
भिण्ड, 09 अप्रैल। विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर मोंडलीज के सहयोग से सेव द चिल्ड्रन द्वारा स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एनों की ग्राम पंचायत शेरपुर में हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर पर गत दिवस स्वास्थ्य शिविर, टीकाकरण शिविर और वृक्षारोपण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
स्वास्थ्य शिविर में आने वाले सभी लोगों का प्राथमिक स्वास्थ्य परिक्षण जैसे वजन, लम्बाई, रक्तचाप एवं मधुमेह की जांच की गई तत्पश्चात डॉ. पुष्कर दुबे एवं डॉ. रिंकूलाल द्वारा उक्त लोगों का परिक्षण करते हुए उन्हें दवाईयां दी गईं। कुछ जरूरतमंद मरीजों को अपनी बीमारी के अनुसार प्राथमिक या सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र या जिला चिकित्सालय पर जाने हेतु सलाह दी गई। कार्यक्रम के दौरान शेरपुर ग्राम पंचायत के आसपास के गांव के 141 लोगों ने स्वास्थ्य परिक्षण, डॉक्टर्स के परामर्श और दवा का लाभ उठाया। इसी दौरान डॉ. उर्वेश सिंह नरवरिया द्वारा 32 बच्चों का टीकाकरण किया गया, जिनका ऑनलाइन पंजीयन पंकज जयंत ने किया।
शिविर के दौरान परियोजना टीम द्वारा सभी सहभागियों का पंजीयन कर पर्चा बनाया गया, जिस पर उनकी जांच एवं दवाइयों का विवरण अंकित कर उन्हें प्रदान किया गया। तत्पश्चात डॉक्टर्स, सीएचओ और परियोजना टीम के सदस्यों द्वारा हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर के समीप पौधारोपण कर विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान सरपंच श्रीमती उर्मिला देवी का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के दौरान सेव द चिल्ड्रन के सहायक प्रबंधक दीपेन्द्र सिंह तोमर, समन्वयक फिरोज खान, श्रीमती प्रगति मिश्रा, जाकिर खान, मनोज कुमार एवं श्रीमती सुमन तोमर सहित सेव द चिल्ड्रन के सभी कार्यकर्तायों एवं आशा कार्यकर्ताओं एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी रही।