बांकी कुछ बचा तो महंगाई मार गई : शुक्ला

कांग्रेस के हल्ला बोल में पूर्वमंत्री बालेन्दु शुक्ला ने भरी हुंकार

भिण्ड, 08 अप्रैल। गोहद किसान कांग्रेस के आव्हान प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र बरार के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की जनविरोधी नीतियों वा सुरसा की तरह मुंह बाए खड़ी महंगाई को लेकर पैदल मार्च निकालकर आक्रोश व्यक्त किया। कार्यक्रम पूर्वमंत्री बालेन्दु शुक्ल, गोहद विधायक मेवाराम जाटव, जिलाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह भदौरिया, भानुप्रताप सिंह तोमर, राघवेन्द्र शर्मा, रामनारायण हिण्डोलिया, आशीष गुर्जर, कुलदीप गुर्जर, डॉ. राजकुमार देशलहरा, संग्राम सिंह तोमर, केशव देसाई आदि के नेतृत्व में संपन्न हुआ।


किसान कांग्रेस के बैनर तले आयोजित पैदल मार्च में कांग्रेसजन गुरुद्वारा स्टेशन रोड पर एकत्रित हुए पैडल ग्वालियर रोड कार्यक्रम स्थल पर पूर्व मंत्री बालेंदु शुक्ल ने कहा कि ऐसे क्या कारण है कि कांग्रेस जनता के हितों के लिए लगातार संघर्ष कर रही है, इसके बाद भी हम सफल नहीं हो पा रहे हैं। हर व्यक्ति की जुबान पर महंगाई है, लेकिन सत्ता के नशे में चूर भाजपा सरकार को क्यों नहीं जगा पा रहे हैं। आज महंगाई बेलगाम हो गई है, गरीब व्यक्ति दो जून की रोटी के लिए आत्महत्या करने को मजबूर है। अंत में व्यक्त रविन्द्र बरार ने व्यक्त ने किया।