आग लगने से गल्ला एवं ग्रहस्ती का सामान जला

खाना बनाते समय अचानक लगी आग, फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू

भिण्ड, 08 अप्रैल। एण्डोरी थाना अंतर्गत आटा चक्की संचालक के घर में आग लग जाने से 40 क्विंटल गेहूं, 30 क्विंटल सरसों, 10 क्विंटल आलू के अलावा घर ग्रहस्ती का सामान जलकर खाक हो गया।
आटा चक्की संचालक एवं पूर्व सरपंच समोखी कुशवाहा पुत्र शिवराम कुशवाहा ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार की सुबह उसकी माँ भगवती देवी खाना बना रही थी, तभी अचानक आग लग गई, जिससे माँ को पड़ोसियों की सहायता से सकुशल बचा लिया। माँ बाल-बाल बची और घर ग्रहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया। आग लगने की सूचना फायर व्रिगेड को कॉल पर दी। जिसकी मदद से आग पर काबू पाया गया। फायर व्रिगेड के स्टाफ आकाश और उनकी टीम की आग बुझाने में सराहनीय भूमिका रही।