लंबित वेतन निर्धारण प्रकरणों की जांच शिविर में कराएं : कलेक्टर

भिण्ड, 08 अप्रैल। कलेक्टर ने जिले के समस्त कार्यालय प्रमुखों से कहा है कि उनके यहां लंबित वेतन निर्धारण प्रकरणों की जांच, अनुमोदन हेतु जिला पेंशन कार्यालय, जिला कोषालय भिण्ड में संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा ग्वालियर की टीम द्वारा आयोजित वेतन निर्धारण शिविर में अनिवार्य रूप से प्रस्तुत कर कराना सुनिश्चित करें। वेतन निर्धारण शिविर 15 अप्रैल तक जिला पेंशन कार्यालय एवं जिला कोषालय भिण्ड में आयोजित किया जा रहा है।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने कहा कि आयुक्त कोष एवं लेखा भोपाल द्वारा ग्वालियर एवं चंबल संभाग के अंतर्गत जिलों में लंबित वेतन निर्धारण प्रकरणों को अविलम्ब समीक्षा कर संबंधित जिलों में शिविर के माध्यम से समस्त प्रकरणों की जांच, अनुमोदन का कार्य 15 अप्रैल तक पूर्ण कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। आयुक्त ग्वालियर एवं चंबल संभाग द्वारा भी उक्त कार्य समयावधि में पूर्ण करने तथा यदि किसी आहरण एवं संवितरण अधिकारी द्वारा उक्त कार्य में रुचि नहीं ली जाती है तो उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई का प्रस्ताव प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया है।
जिला पेंशन अधिकारी जीके बाथम ने बताया कि संभागीय संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा ग्वालियर तथा चंबल संभाग द्वारा एक अप्रैल से 15 अप्रैल तक विशेष वेतन निर्धारण शिविर जिला स्तर पर जिला पेंशन कार्यालय एवं कोषालय के अंतर्गत किया जा रहा है। इस संबंध में किसी भी कार्यालय प्रमुख को कोई कठिनाई हो तो जिला पेंशन कार्यालय में संपर्क स्थापित किया जा सकता है।