भिण्ड, 08 अप्रैल। नामांतरण तथा बंटवारा प्रकरणों में अपेक्षाकृत प्रगति न होने व नॉन एक्टिविटी प्रकरणों की संख्या अधिक होने और बैठक में ई गवर्नेंस मैनेजर के साथ अनावश्यक बहस करने, बैठक की गरिमा भंग करने के आरोप, 30 मार्च को हुई राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक में जवाब देने के लिए 15 दिन का समय दिया। लेकिन दबोह के नायब तहसीलदार धर्मेन्द्र चौहान द्वारा कोई जवाब प्रस्तुत न करने पर कलेक्टर सतीश कुमार एस के पत्र पर कमिश्नर ने कारण बताओ सूचना पत्र जारी नायब तहसीलदार धर्मेन्द्र चौहा से जवाब तलब किया है।
वेतन निर्धारण शिविर का आयोजन 15 तक
भिण्ड। आयुक्त ग्वालियर संभाग आशीष सक्सेना एवं कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस के निर्देशानुसार संभागीय संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा ग्वालियर एवं चंबल संभाग द्वारा एक अप्रैल से 15 अप्रैल तक विशेष वेतन निर्धारण शिविर का आयोजन जिला स्तर पर जिला पेंशन कार्यालय में किया जा रहा है।
जिला पेंशन अधिकारी जीके बाथम ने कहा है कि जिले के अंतर्गत समस्त कार्यालय प्रमुख उनके यहां लंबित वेतन निर्धारण प्रकरणों का निराकरण उक्त लगने वाले शिविर में कराए, ताकि सेवानिवृत्ति के समय शासकीय सेवक को समयावधि में उनके स्वत्वों का भुगतान किया जा सके।